1.श्रम विभाजन और जाति प्रथा

श्रम विभाजन और जाति प्रथा

इस पोस्ट के माध्यम से मैट्रिक परीक्षा के लिए हिन्दी का पाठ 1 के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ- साथ Objective Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए यहां पर क्लास 10th Hindi का Chapter 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है। इस पोस्ट की मदद से आप लोग क्लास 10th हिन्दी का प्रश्न भी पढ़ सकते हैं सभी प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से काफी ही महत्वपूर्ण है इसी प्रश्न में से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे।

Subject  Hindi 
Chapter 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
YouTube Channel  Click Here 
WhatsApp Group  Join 

Objective Question

1. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका किसकी है ?

(a) भीमराव अम्बेदकर

(b) ज्योतिबा फूले

(c) राजगोपालाचारी

(d) महात्मा गाँधी

 

2. सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है ?

(a) जाति-प्रथा

(b) श्रम-विभाजन

(c) अणु-बम

(d) दूध-पानी

 

3. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन-सी रचना डॉ० अम्बेदकर की है 

(a) द कास्ट्स इन इंडिया

(b) द अनटचेबल्स,

(c) हू आर शूद्राज

(d) इनमें से सभी

 

4. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है ?

(a) कार्य-कुशलता के लिए

(b) भाईचारे के लिए

(c) रूढ़िवादिता के लिए

(d) इनमें से कोइ नहीं

 

5. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ?

(a) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म

(b) जेनेसिस एंड डेवपलमेंट

(c) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट

(d) हू इज शूद्राज

 

6. प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अम्बेदकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहाँ गए ?

(a) इटली

(B) न्यूयार्क

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) दक्षिण कोरिया

7. अम्बेदकर के चिंतन व रचनात्मकता के लिए प्रेरक व्यक्ति थे:

(a) बुद्ध

(b) ज्योतिबा फुले

(c) कबीर

(d) इनमें से सभी

8. जाति-पांति तोड़क मंडल भाषण लाहौर में कब हुआ ?

(a) 1942 ई० में

(b) 1940 ई० में

(c) 1936 ई० में

(d) 1938 ई० में

9. श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है ?

(a) कहानी

(b) भाषण

(c) निबंध

(d) साक्षात्कार

10. अम्बेदकर के भाषण ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ को किसने हिन्दी में रूपान्तर किया ?

(a) ललई सिंह यादव

(b) किशोरी लाल

(c) मोहन वाजपेयी’

(d) इनमें से कोई नहीं

11. अम्बेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था :

(a) ब्राह्मण

(b) दलित

(c) क्षत्रिय

(d) कायस्थ

12. ‘मूक नायक’ क्या है ?

(a) अखबार

(b) पुस्तक

(c) पत्रिका

(d) कहानी संग्रह

 

13. डॉ० भीमराव अम्बेदकर की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?

(a) 1956, दिल्ली

(b) 1957, मध्यप्रदेश

(c) 1958, वाराणसी

(d) 1959, बिहार

 

14. डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कब हुआ ?

(a) 14 अप्रैल, 1988

(b) 14 अप्रैल, 1989

(c) 14 अप्रैल, 1890

(d) 14 अप्रैल, 1891

 

15. डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कहाँ हुआ ?

(a) महू, मध्यप्रदेश

(b) गोरखपुर, उत्तरप्रदेश

(c) डुमराँव, बिहार

(d) दानकुनी, पश्चिम बंगाल

 

16. डॉ० अम्बेदकर ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?

(a) उज्जवल भारत

(b) उड़ता भारत

(c) बहिष्कृत भारत

(d) पुरस्कृत भारत

 

17. ‘भारतीय संविधान’ का निर्माता किसे कहा जाता है ?

(a) मैक्स मूलर को

(b) महात्मा गाँधी को

(c) भीमराव अंबेदकर को

(d) बिरजू महाराज को

 

18. डॉ० अम्बेदकर का वाङ्मय हिन्दी के कितने खण्डों में प्रकाशित है हो चुकी है ?

(a) 15 खण्डों में

(b) 19 खण्डों में

(c) 17 खण्डों में

(d) 21 खण्डों में

 

19. लेखक को इस युग में कहाँ पर बिडंबना दिखाई दिया :

(a) जातिवाद में

(b) नारीवाद में

(c) निर्विवाद में

(d) परिवाद में

 

20. डा० अम्बेदकर के माता का नाम क्या था ?

(a) रानीबाई

(b) कुन्ती बाई

(c) शीला बाई

(d) भीमा बाई

21. ‘द कास्ट्स इन इंडियाः देयर मैकेनिज्म’ किनकी रचना है ?

(a) भीमराव अम्बेदकर

(b) राममनोहर लोहिया

(c) महात्मा गाँधी

(d) सुखदेव

 

22. ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा’ किसने कहा ?

(a) मैक्स मूलर

(b) बिरजू महाराज

(c) भीमराव अम्बेदकर

(d) अज्ञेय

 

23. पेशे का दोषपूर्ण पूर्व निर्धारण करती है :

(a) श्रम-विभाजन

(b) जाति-प्रथा

(c) प्रत्यक्ष

(d) लोकतंत्र

 

24. जानि-प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक कारण बनी हुई है :

(a) प्रत्यक्ष

(b) (a) और (c) दोनों

(c) प्रमुख

(d) इनमें से कोई नहीं

 

25. आधुनिक सभ्य समाज ‘कार्यकुशलता’ के लिए किसे आवश्यक मानता है ?

(a) श्रम-विभाजन

(b) धन-विभाजन

(c) जन-विभाजन

(d) जाति-विभाजन

 

26. डॉ० अम्बेदकर के पिता का क्या नाम था ?

(a) रामदेव सकपाल

(b) रामजी सकपाल

(c) रामकिशुन सकपाल

(d) राधेराम सकपाल

 

27. जाति प्रथा श्रम विभाजन के साथ-साथ किसका रूप लिए हुए है ?

(a) स्वतंत्रता का

(b) भ्रातृत्व का

(c) श्रमिक विभाजन का

(d) इनमें से कोई नहीं

 

28. डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने किस प्रथा को आर्थिक पहलू से खतरनाक माना है?

(a) सती-प्रथा

(b) बाल-विवाह-प्रथा

(c) दहेज-प्रथा

(d) जाति-प्रथा

 

29. ‘मानव मुक्ति के पुरोधा’ किसे कहा गया है ?

(a) नलिन विलोचन शर्मा

(b) यतीन्द्र मिश्र

(c) भीमराव अम्बेदकर

(d) अमरकांत

30. भारत में जाति-प्रथा का मुख्य कारण क्या है ?

(a) बेरोजगारी

(b) गरीबी

(c) उद्योग धंधों की कमी

(d) अमीरी

 

31. जाति-प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों ?

(a) भेदभाव के कारण

(b) शोषण के कारण

(c) गरीबी के कारण

(d) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण

 

32. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ के लेखक कौन हैं?

(a) डॉ० राममनोहर लोहिया

(b) बाबासाहब भीमराव अम्बेदकर

(c) महात्मा गाँधी

(d) डॉ० सम्पूर्णानंद

 

33. लेखक की दृष्टि में विडंबना की बात क्या है ?

(a) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है

(B) जातिवाद के पोषक नगण्य हैं

(c) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है

(d) जातिवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है

 

34. लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए ?

(a) जिसमें स्वतंत्रता, समता

और भ्रातृत्व का भाव हो

(b) जिसमें सभी धनी हों

(c) जिसमें सभी पढ़े-लिखे हो

(d) जिसमें सभी स्वस्थ हो

35. लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं ?

(a) अशिक्षा को

(b) जनसंख्या को

(c) जाति प्रथा को

(d) उद्योग-धंधों की कमी को

36. अम्बेदकर की दृष्टि में, भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है?

(a) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह,

(b) दूध और पानी के मिश्रण की तरह

(c) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह

(d) पानी और नमक के मिश्रण की तरह

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top