17 February 10th Hindi Objective Question 2026
1.नाखून क्यों बढ़ते हैं गद्य की कौन सी विधा है
A निबंध
B कहानी
C ललित निबंध ✓
D भाषण
2.नाखून क्यों बढ़ते हैं यह प्रश्न लेखक से किसने पूछा
A भाई ने
B पिता ने
C बेटी ने ✓
D पत्नी ने
3.बहादुर पर चोरी का आरोप कौन लगाता है
A लेखक
B निर्मला
C किशोर
D निर्मला के रिश्तेदार✓
4.अमरकांत का जन्म कब हुआ था
A 1930
B 1929
C 1925✓
D 1945
5.नागरी लिपि पाठ के लेखक है
A यतींद्र मिश्र
B गुणाकर मुले ✓
C अमरकांत
D अज्ञान
6.हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है
A नाखून क्यों बढ़ते हैं✓
B बहादुर
C आविन्यो
D मछली
7.हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ। A 1907✓
B 1916
C 1935
D 1925
8.पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता किस लेखक की पंक्ति है।
A रामविलास शर्मा
B मैक्स मूलर
C हजारी प्रसाद द्विवेदी ✓
D अशोक वाजपेई
9. ‘बुढ़ापा’ शब्द व्याकरण के किस संज्ञा भेद से संबद्ध है
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा✓
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं
10. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए?
(A) पैसे चुराने का✓
(B) गहने चुराने का
(C) मोती चुराने का
(D) अंगूठी चुराने का
11. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ पाठ के लेखक हैं-
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) वीरेन डंगवाल
(C) अशोक वाजपेयी
(D) रैनर मारिया रिल्के✓
12. तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है-
(A) राजपुत्र✓
(B) वनवास
(C) पवनपुत्र
(D) चौराहा
13. अव्ययीभाव समास में पद प्रधान होता है-
(A) पूर्व✓
(B) उत्तर
(C) दोनों
(D) सभी
14. ‘दही बाली मंगम्मा’ पाठ के लेखक हैं
(A) श्रीनिवास✓
(B) सुजाता
(C) साँवर दड़या
(D) इनमें से कोई नहीं
15. ‘सर्वनाम’ का भेद है-
(A) संबंधवाचक✓
(B) द्रव्यवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) भाववाचक
16. तीन बेटे की माँ
(A) मंगम्मा
(B) सीता✓
© लक्ष्मी
(D) पाप्पाति
17. निम्नलिखित में सर्वनाम है-
(A) वह✓
(B) अच्छा
(C) मोहन
(D) माता-पिता
18. रामधारी सिंह दिनकर रचित पाठ है-
(A) हिरोशिमा
(B) जनतंत्र का जन्म✓
(C) भारत माता
(D) मछली
19. द्वंद्व समास है-
(A) दशानन
(B) प्रेमसागर
(C) दिन-रात✓
(D) प्रतिदिन
20. द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है-
(A) गुच्छा
(B) शहर
(C) तेल✓
(D) कक्षा
21 ‘सरहपाद’ की कृति है-
(A) दोहाकोश✓
(B) मृच्छकटिकम
(C) पृथ्वीराज रासो
(D) मेघदूतम्
22.. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म किस राज्य में हुआ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश✓
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
23. कविता नही है—
(A) एक वृक्ष की हत्या
(B) नौबतखाने में इबादत✓
(C) लौटकर आऊँगा फिर
(D) हमारी नींद
24.बहादुर शीर्षक कहानी के लेखक कौन है
A अमरकांत ✓
B हजारी प्रसाद द्विवेदी
C अशोक वाजपेई
D रामविलास शर्मा
25. ‘अयोध्या के राजा दशरथ के चार पुत्र थे’- कौन पदबंध है ?
(A) विशेषण पदबंध
(B) संज्ञा पदबंध
(C) क्रिया पदबंध✓
(D) क्रिया विशेषण पदबंध
26. ‘समूह’ शब्द का पर्यायवाची शब्द निम्न में कौन है ?
(A) मरीची
(B) रमणी
(C) संघ✓
(D) जातरूप
27.श्रम विभाजन और जाति प्रथा के लेखक कौन है
A महात्मा गांधी
B भीमराव अंबेडकर ✓
C राम मनोहर लहिया
D जवाहरलाल नेहरू
28.डॉ भीमराव अंबेडकर ने किस प्रथा को आर्थिक पहलू से खतरनाक माना है
A सती प्रथा
B दहेज प्रथा
C जाति प्रथा ✓
D विवाह प्रथा
29.श्रम विभाजन और जाति प्रथा गद्य कौन सी विधा है
A कहानी
B निबंध ✓
C भाषण
D ललित निबंध
30.निम्नलिखित शब्दों में कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा है
A दूध
B सभा
C ताजमहल
D गरीबी✓
31.दूध कौन सी संज्ञा है
A द्रव्यवाचक ✓
B भाववाचक
C जातिवाचक
D समूहवाचक
32.विशेषण के कितने भेद हैं
A 1
B 2
C 3
D 4✓
33.मेरा धर्म कैद खाने का धर्म नहीं है किस पाठ की पंक्ति है
A भारत से हम क्या सीखें
B नाखून क्यों बढ़ते हैं
C शिक्षा और संस्कृति ✓
D परंपरा का मूल्यांकन
34.गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवतन किया
A सिख धर्म ✓
B डेरा धर्म
C खालसा पंथ
D रामनवमी धर्म
35.आध्यात्मिक शिक्षा से गांधीजी का तत्पर्य क्या है
A तकनीकी शिक्षा
B ह्रदय की शिक्षा ✓
C व्यवहारिक शिक्षा
D हस्त कौशल शिक्षा
36.अंबेडकर के अनुसार भाईचारे का वास्तविक रूप हैं
A शहद की तरह
B दूध पानी के मिश्रण की तरह ✓
C शक्कर पानी का मिश्रण
D इनमें से सभी
37.जाति प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है क्यों
A रूचि पर आधारित नहीं होने के कारण ✓
B रूचि पर आधृयत होने के कारण
C भेदभाव के कारण
D शोषण के कारण
38.मोटर को कोई खतरा हो सकता है तो
A खोखा ✓
B मदन
C सीमा
D सेफाली
39. समूहवाचक संज्ञा है-
(A) गुलाब
(C) पौधे
(B) अंगूर✓
(D) चावल
40.हितोपदेश का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया
A मैक्स मूलर
B हजारी प्रसाद द्विवेदी ✓
C भारतेंदु हरिश्चंद्र
D यतींद्र मिश्र
