मानव नेत्र एवं रंग बिरंगा संसार
इस पोस्ट के माध्यम से मैट्रिक परीक्षा के लिए विज्ञान का पाठ 2 के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ- साथ Objective Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए यहां पर क्लास 10th science का Chapter 2 मानव नेत्र एवं रंग बिरंगा संसार ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है। इस पोस्ट की मदद से आप लोग क्लास 10th विज्ञान का प्रश्न भी पढ़ सकते हैं सभी प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से काफी ही महत्वपूर्ण है इसी प्रश्न में से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे।
Objective Question Answer
1. निम्नलिखित में स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी कौन है?
(A) 50 सेमी
(B) 25 सेमी ✓
(C) 30 सेमी०
(D) 40 सेमी
2. रेलवे के सिग्नल का प्रकाश लाल रंग का ही क्यों होता है?
(A) तरंगदैर्ध्य अधिकतम होना✓
(B) तरंगदैर्ध्य का न्यूनतम होना
(C) लाल का ज्यादा दिखना
(D) प्रकाश का अधिक प्रकीर्ण होना
3. श्वेत प्रकाश के विभिन्न वर्णों में विभक्त होने की घटना को क्या कहते हैं?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण✓
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) प्रकाश का विचलन उत्
4. क्या कारण है कि अंतरक्षि यात्री को आकाश नीले की अपेक्षा काला दिखता है?
(A) वायुमंडल का होना
(B) वायुमंडल एवं प्रकीर्णन का न होना✓
(C) ज्यादा प्रकीर्णन का होना
(D) केवल काला रंग का दिखना
5. अबिंदुकता दूर करने के लिए किस प्रकार के लेंस का व्यवहार किया जाता है?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवत्तल लेंस
(C) सिलिंड्रीकल✓
(D) उभयोत्तल लेंस
6. एक लेंस की क्षमता + 5D है, यह किस प्रकार का लेंस है?
(A) उत्तल लेंस✓
(B) अवत्तल लेंस
(C) वेलनाकार लेंस
(D) अपसारी लेंस
7. वर्ण विक्षेपण में किस वर्ण का प्रकाश सबसे अधिक विचलित होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी✓
(D) आसमानी
8. किस लेंस की क्षमता 1D होगी?
(A) उत्तल लेंस✓
(B) अवत्तल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) बाइफोकल लेंस
9. एक व्यक्ति अपनी आँखों के दोष दूर करने के लिए अवत्तल लेंस लगे चश्मे का व्यवहार करता है। उसकी आँखों में दृष्टि दोष है-
(A) निकट दृष्टि दोष✓
(B) दीर्घ दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) दृष्टि वैषम्य
10. एक स्वस्थ्य आँख के लिए दूर बिन्दु होता है-
(A) 25 cm
(B) 0
(C) 250 cm
(D) अनन्त✓
11. आँख में जाने वाले प्रकाश की तीव्रता को नियंत्रित करता है-
(A) कॉर्निया
(B) पुतली✓
(C) परितारिका
(D) दृष्टि पटल (रेटिना)
12. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है-
(A) 1/10 सेकेण्ड
(B) 1/16 सेकेण्ड✓
(C) 1/6 सेकेण्ड
(D) 1/18 सेकेण्ड
13. निम्नलिखित प्रकाश के रंगों में से किस रंग का अपवर्तनांक अधिकतम है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) हरा
(D) बैंगनी✓
14. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसान्तर होता है-
(A) 40 सेमी
(B) 30 सेमी
(C) 40 सेमी
(D) 50 सेमी✓
15. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए दर्शन की अल्पतम दूरी होती है, लगभग-
(A) 25 सेमी✓
(B) 2.5 सेमी
(C)250 सेमी
(D) 2.5 मी०
16. नेत्र-लेंस के पदार्थ का अपवर्तनांक लगभग होता है-
(A) 1.5
(B) 1.33
(C) 1.396✓
(D) 1.68
17. नेत्र-लेंस की फोकस दूरी बढ़ जाने से आँख में उत्पन्न दोष होता है–
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दीर्घ दृष्टि दोष✓
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) दृष्टि वैषम्य
18. नेत्र-गोलक (Eye ball) की त्रिज्या बढ़ जाने से आँख में उत्पन्न दोष होता है-
(A) निकट दृष्टि दोष✓
(B) दीर्घ दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि
(D) दृष्टि वैषम्य
19. डॉ० वर्मा के चश्मे की क्षमता +0.25D है। उनके आँख में उत्पन्न दोष है-
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दीर्घ दृष्टि दोष✓
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) दृष्टि वैषम्य
20. दूर दृष्टि दोष वाले व्यक्ति द्वारा जिस चश्मे का प्रयोग किया जाता है उसमें लगे लेंस होते हैं-
(A) उत्तल लेंस✓
(B) अवत्तल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) बाइफोकल लेंस
21. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है-
(A) उत्तल लेंस✓
(B) अवत्तल लेंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवत्तल दर्पण
22. निकट दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से किया जाता है?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवत्तल लेंस✓
(C) बाइ फोकल लेंस
(D) कोई भी लेंस
23. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी बस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है-
(A) जरा-दूरदृष्टिता
(B) समंजन✓
(C) निकट-दृष्टि
(D) दीर्घ-दृष्टि
24. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाते हैं, वह है-
(A) कार्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टि पटल✓
25. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है?
(A) उत्तल लेंस✓
(B) अवत्तल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) बाइफोकल लेंस
26. मानव नेत्र द्वारा बने प्रतिबिम्बों के लिए पर्दे का कार्य करता है-
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टि पटल✓
27. सामान्य आँख के दृष्टि पटल (रेटिना) पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है-
(A) काल्पनिक तथा उलटा
(B) काल्पनिक तथा सीधा✓
(C) वास्तविक तथा सीधा
(D) वास्तविक तथा उलटा
28. 10 मीटर फोकसान्तर वाले किसी अवत्तल लेंस की क्षमता ज्ञात करें?
(A) +10 मीटर
(B) +10 D
(C) -10 D.✓
(D) 20 D.
29. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है?
(A) परावर्तन
(B) वायुमंडलीय अपवर्तन✓
(C) प्रकीर्णन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों
30. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है-
(A) दूर दृष्टि दोष✓
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरादृष्टि दोष
(D) वर्णान्धता
31. निकट दृष्टि दोष वाले मनुष्य के चश्मे में होता है-
(A) उत्तल लेंस
(B) अवत्तल लेंस✓
(C) बेलनाकार लेंस
(D) समतलोत्तल लेंस
32. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है-
(A) पुतली द्वारा
(B) दृष्टिपटल द्वारा
(C) पक्ष्माभि द्वारा✓
(D) परितारिका द्वारा
33. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) परितारिका✓
(D) पुतली
34. आकाश का रंग नीला दिखना किस घटना पर आधारित है?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तनांक
(C) प्रकाश प्रकीर्णन✓
(D) प्रकाश का अपवर्तनांक
35. चन्द्रमा पर खड़े अन्तरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है-
(A) नीला
(B) उजला
(C) लाल
(D) काला✓
36. तारे के टिमटिमाने का कारण है-
(A) वायुमंडलीय परावर्तन
(B) कुल परावर्तन
(C) वायुमंडलीय अपवर्तन✓
(D) कुल अपवर्तन
37. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है?
(A) अवत्तल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवत्तल लेंस
(D) उत्तल लेंस✓
38. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का S.I. मात्रक क्या है?
(A) मी०
(B) से०मी०
(C) मि०मी०
(D) मात्रक विहीन✓
39. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन कहाँ होता है?
(A) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र लेंस पर
(C) नेत्रोद में
(D) दृष्टि पटल पर✓
40. वायुमंडल में प्रकाश का कौन-सा रंग (वर्ण) अधिक प्रकीर्णन करता है?
(A) लाल
(B) नीला✓
(C) पीला
(D) नारंगी