Bihar Board Class 9th Physics Chapter 1
Subject | Science |
Bihar Board | Exam 2026 |
Type Of Question | Subjective |
WhatsApp Channel | Join |
YouTube Channel | Click Here |
Bihar Board Class 9th Physics Chapter 1 Objective Subjective Question Answer
Q.भौतिक विज्ञान:यह निर्जीव दुनिया और उसकी घटनाओं का अध्ययन करता है, जैसे कि पदार्थ, ऊर्जा, गति, बल, आदि। भौतिक विज्ञान में रसायन विज्ञान,
भौतिकी और खगोल विज्ञान शामिल हैं।
Q.मापन:किसी वस्तु या घटना के गुणों को संख्याओं में व्यक्त करने की प्रक्रिया है, जिससे उनका वर्णन किया जा सके। यह किसी चीज की लंबाई, वजन, क्षमता या अन्य पहलू को निर्धारित करने का कार्य है. जैसे 4m 5N
Q.मात्रक क्या होता है?
उत्तर _किसी भौतिक राशि के परिमाण का व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त मानक राशि को मात्रक कहते हैं ।
Q.मात्रक कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर _मात्रक दो प्रकार के होते हैं:
मूल मात्रक और व्युत्पन्न मात्रक.
1. मूल मात्रक या अधारी मात्रक:ये वे मात्रक हैं जो स्वतंत्र होते हैं और जिन्हें किसी अन्य मात्रक से व्यक्त नहीं किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, लंबाई, द्रव्यमान, समय, विद्युत धारा, तापमान, ज्योति तीव्रता और पदार्थ की मात्रा.
2. व्युत्पन्न मात्रक:ये वे मात्रक हैं जो मूल मात्रकों से प्राप्त होते हैं. उदाहरण के लिए, क्षेत्रफल, आयतन, वेग, त्वरण, बल, ऊर्जा, आदि.
•लंबाई, द्रव्यमान, समय, तापमान, विद्युत धारा आदि के मात्रक।
•लंबाई:SI प्रणाली में लंबाई का मात्रक मीटर (m) है।
•द्रव्यमान:SI प्रणाली में द्रव्यमान का मात्रक किलोग्राम (kg) है।
•समय:SI प्रणाली में समय का मात्रक सेकंड (s) है।
•तापमान:SI प्रणाली में तापमान का मात्रक केल्विन (K) है।
•विद्युत धारा:SI प्रणाली में विद्युत धारा का मात्रक एम्पीयर (A) है।
Q.दूरी:किसी वस्तु द्वारा तय किए गए मार्ग की कुल लंबाई है,
Q.विस्थापन:किसी वस्तु की प्रारंभिक और अंतिम स्थिति के बीच की सबसे छोटी दूरी है।
Q गति:किसी वस्तु द्वारा प्रति इकाई समय में तय की गई दूरी है,
Q.वेग:किसी वस्तु के विस्थापन में परिवर्तन की दर है, जो दिशा को भी
ध्यान में रखता है।
Q.त्वरण:वेग में परिवर्तन की दर है, जो बताता है कि कोई वस्तु कितनी तेजी से
गति बढ़ा रही है या घटा रही है।
Q.SI मात्रक (SI units) के गुण लिखें |
उत्तर – SI मात्रक के गुण –
(i) यह मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति है जिसे प्रत्येक देश में ( आसानी से समझा जा सकता है।
(ii) इस पद्धति में ज्यामिति के दो राशि समतल कोण तथा घन कोण,
जो भौतिक राशि नहीं हैं, के मापकों को भी सम्पूरक मात्रकों के रूप में
परिभाषित किया जाता है।
Q. मापन की अनिश्चितता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- विज्ञान मापन पर आधारित है। यदि मापन सही नहीं होता है तो यह
अनिश्चित होता है किसी भी राशि की माप के लिये कुछ मानक मापों की
आवश्यकता होती है. इसी मानक को उस राशि का मात्रक कहते हैं। यदि राशि
की माप के लिये कुछ मानक मापी नहीं होंगे तो उसकी माप अनिश्चित होती है
और उसके मानक भी अनिश्चित होंगे।
1. किसी राशि के परिमाण के पूर्ण विवरण के लिये किन बातों का ज्ञान आवश्यक होता है? एक उदाहरण देकर समझाएँ ।
उत्तर- किसी राशि के परिमाण के पूर्ण विवरण के लिये दो बातों का ज्ञान आवश्यक है
(i) एक मात्रक (unit) जिसमें राशि को व्यक्त किया गया तथा
(ii) एक संख्यांक (numeral) जो यह बताता है कि दी गयी राशि में वह मात्रक कितनी बार शामिल है।
Objective Question
1. SI मात्रक (SI units) में कितने आधारी मात्रक हैं ? (A) तीन
(B) चार
(C) नौ
(D) सात
2. इनमें कौन आधारी राशि नहीं है ? (A) द्रव्यमान
(B) वेग
(C) समय
(D) विद्युत-धारा
3. 1 kg बराबर होता है :
(A) 10 kg के
(B) 50 g के
(C) 100g के
(D) 1000 g के
4. मापन मुख्य रूप से एक प्रक्रिया है :
(A) गणना की
(B) बदलने की
(C) तुलना करने की
(D) अंतर स्पष्ट करने की
5. किसी राशि के परिमाण के पूर्ण विवरण के लिए आवश्यक है :
(A) मात्रक
(B) संख्यांक
(C) मात्रक और संख्यांक दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
6. यदि इकाई का आकार दुगुना कर दिया जाए तो राशि के माप का मान हो जायेगा-
(A) दोगुना
(B) आधा
(C) तिगुना
(D) इनमें से कोई नहीं
7. 10kg m² s-² का मान g cm² s-² में होगा-
(A) 10⁶
(B) 10⁸
(C) 10⁹
(D) 10¹⁰
8. 4 नैनोग्राम का किलोग्राम में मान होगा-
(A) 4×10-¹²
(B) 4×10-²
(C) 4×10-⁶
(D) इनमें से कोई नहीं
9. निम्नलिखित में कौन मूल राशि हैं ?
(A) लम्बाई, बल, समय
(B) लम्बाई, द्रव्यमान, समय
(C) द्रव्यमान, आयतन, ऊँचाई
(D) द्रव्यमान, वेग, दाब
10. इनमें कौन मूल राशि नहीं है ?
(A) द्रव्यमान
(B) बल
(C) समय
(D) विद्युत धारा
11.1 kg m-³ बराबर है :
(A) 1g cm-³
(B) 10 g cm-³
(C) 10-³ g cm- ³
(D) 10- 2 gcm ^ – 3
12. किसी वस्तु का ताप 100⁰C है तब इसका मान केल्विन (K) में होना :
(A) 273 K
(B) 100 K
(C) 373 K
(D) 173 K
13. 1 nano metre (1 nm) बराबर होगा-
(A) 10-⁶ m
(B) 10-³ m
(C) 10-⁹ m
(D) 10-¹² m
14. क्षेत्रफल का SI मात्रक है :
(A) metre²
(B) metre³
(C) metre
(D) centimetre³
15. घनत्व का SI मात्रक है :
(A) Kgm-3
(B) kgm-2
(C) gram cm- 3
(D) kgm
16. फर्मी ईकाई है:
(A) लम्बाई की
(B) मात्रा की
(C) समय की
(D) इनमें से कोई नहीं
17. माइक्रॉन इकाई है:
(A) मात्रा की
(B) लम्बाई की
(C) समय की
(D) ऊर्जा की
18. 1 एंगस्ट्रम बराबर होता है-
(A) 100 पिकोमीटर
(B) नैनोमीटर 10
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
19. भारतवर्ष में मापों की राष्ट्रीय मानकों का रखरखाव करने वाली संस्था का नाम संक्षिप्त रूप में क्या है ?
(A) NMI
(B) NSI
(C) ZSI
(D) NPL
20. फुट (Foot) किस पद्धति में लम्बाई का मात्रक है ?
(A) FPS पद्धति
(B) CGS पद्धति
(C) मोटरिक पद्धति
(D) SI पद्धति
21. ताप का SI मात्रक क्या है ?
(A) डिग्री सेल्सियस (°C)
(B) केल्विन (K)
(C) डिग्री फारेनहाइट (°F)
(D) इनमें से कोई नहीं
22. SI पद्धति में विद्युत आवेश एक-
(A) आधारी राशि है
(B) व्युत्पन्न राशि है
(C) कुछ भी हो सकता है
(D) इनमें से कोई नहीं
23. किसी रेखाखण्ड को पैमाने द्वारा मापा गया। रेखाखण्ड का एक सिरा पैमाने पर 1.3 cm अंक के संपाती था। दूसरा सिरा 7.2 cm अंक के संपाती था। रेखाखण्ड की लम्बाई है-
(A) 1.3 cm
(B) 7.2 cm
(C) 8.5 cm
(D) 5.9 cm
24. निम्नलिखित में से कौन SI मात्रक नहीं है ?
(A) मीटर
(B) पौंड
(C) किलोग्राम
(D) सेकंड उत
25. ज्योति तीव्रता का मात्रक है-
(A) केण्डेला
(B) रेडियन (rad.)
(C) स्टेरेडियन (sr)
(D) एम्पियर (A)
26. 1 amu बराबर होता है-
(A) 1.66×10-²⁷ kg
(B) 10 ^ – 10 kg
(C) 10 ^- 4 kg
(D) इनमें से कोई नहीं
27. पारसेक (Parsec) इकाई है-
(A) समय का
(B) वेग का
(C) लम्बाई का
(D) मात्रा का
28. प्रकाश वर्ष इकाई है-
(A) समय का
(B) मात्रा का
(C) दूरी का
(D) वेग का
29. समतल कोण अनुपात है दो-
(A) दूरियों का
(B) क्षेत्रफलों का
(C) मात्राओं का
(D) समयान्तरालों का
30. 10 मेगावॉट बराबर है-
(A) 10⁷ वॉट
(B) 10⁷ वॉट
(C) 10⁷ वाट
(D) इनमें से कोई नहीं
31. यदि A सेकंड x गुणा है नैनोसेकंड का, तो x का मान है-
(A) 10¹⁵
(B) 10⁶
(C) 10⁷
(D) 10-¹⁸
32. पृथ्वी की मात्रा है-
(A) 6×10²⁴ kg
(C) 4×10²³ kg
(B) 10²⁰ kg
(D) इनमें से कोई नहीं
33. यदि किसी विलयन का द्रव्यमान 10 mg है तो यह निम्नलिखित में से किसके बराबर है?
(A) 10-⁶ g
(B) 10-²² g
(C) 10-⁸ g
(D) 10-³ g
34. रेडियन इकाई है-
(A) समतल कोण
(B) घनकोण का
(C) दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
35. SI पद्धति में जूल है-
(A) मूल इकाई
(B) व्युत्पन्न इकाई
(C) अर्धमूल इकाई
(D) इनमें से कोई नहीं
36. न्यूटन इकाई है-
(A) SI पद्धति में बल का
(B) C.G.S. पद्धति में बल का
(C) S.L. पद्धति में शक्ति का
(D) C.G.S. पद्धति में शक्ति का
Answer
1.D 2B .3D .4C .5C .6C .7.B 8.A 9.B 10.B 11.C.12.C 13.C 14.A 15.A 16.A 17.B 18.C 19.D 20.A 21.B
22.B 23.D 24.B 25.A 26.A 27.C 28.C 29.A 30.A 31.A 32.A 33.D 34.A 35.B 36.A