Class 10th Science Vvi Subjective Question 2026
Subject | Science |
Bihar Board | Exam 2026 |
Type Of Question | Subjective |
WhatsApp Channel | Join |
YouTube Channel | Click Here |
क्लास 10th विज्ञान के महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर का पीडीएफ यहां पर मिल जाएगा जिसको आप लोग आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तथा विज्ञान का लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी यहां पर दिया हुआ है सभी प्रश्न परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए सभी प्रश्न को अच्छी तरह से जरूर याद करें।
Bihar Board Class 10 Science Vvi Subjective Question Answer 2026 Final Exam
1.तारे क्यों टिमटिमाते हैं?
उत्तर- हवा की विभिन्न परतों में तापमान अलग-अलग होता है। इस कारण उसका धनत्व भी कम होता है। इसलिए तारों से आता प्रकाश इन वायु परतों में विभिन्न मात्रा में आवर्तित होता रहता है। अतः इस कारण तारे हमारे नेत्रों में टिमटिमाते प्रतीत होते हैं।
2.उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं क्यों
उत्तर – उत्तल लेंस पर जब प्रकाश की समांतर किरणें आपतीत होती है तो लेंस से अपवर्तन के बाद यह समांतर किरणें एक बिंदु पर मिलती हैं इससे स्पष्ट होता है कि उत्तल लेंस समानांतर किराने किरणों को अभिसरी करता है इस गुण के कारण इसे अभिसारी लेंस कहते हैं
3.विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव से संबंधित ‘दक्षिण हस्त- अंगूठा’ के नियम को लिखें।
उत्तर : यदि धारावाही तार को दाएँ हाथ की मुट्ठी में इस प्रकार पकड़ा जाए कि अँगूठा धारा की दिशा की ओर संकेत करता हो, तो हाथ की अन्य अँगुलियाँ चुंबकीय क्षेत्र की दिशा व्यक्त करेंगी।
4.संक्षारण किसे कहते हैं
उत्तर_जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल नमी आदि से अभिक्रिया करके संक्षारित हो जाता है तो इसे संक्षारण कहते हैं
5.संक्षारण रोकने का उपाय लिखें
उत्तर_
1.धातु के सतह पर पेंट लगाकर संक्षारण रोक सकते हैं
2.धातु की सतह पर एल्मुनियम या जस्ता की परत को चढ़ाकर संक्षारण रोक सकते हैं
3.धातुओं की सतह पर गिरीश लगाकर संक्षारण रोक सकते हैं
6.उत्तल दर्पण का दो उपयोग लिखे
उत्तर_
1.साइड मिरर के रूप में
2.सड़क या गली में स्टील लाइट में परावर्तक के रूप में
7.मिश्र धातु किसे कहते हैं
उत्तर_किसी धातु का अन्य धातु या अधातु के साथ मिलकर बना सामग्री मिश्रण मिश्र धातु कहलाता है जैसे_ पीतल स्टील कांसा
8.लोहे की वस्तुओं को पेंट क्यों किया जाता है
उत्तर_लोहे की वस्तुओं को नमी युक्त हवा में रखने पर उसे जंग लग जाता है जंग लगने से बचाने के लिए पेंट किया जाता है
9.श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं
उत्तर_पाचन क्रिया के समय भोजन हमारे शरीर में उपस्थित ऑक्सीजन के साथ मिलकर ऊर्जा मुक्त करता है अर्थात भोजन से प्राप्त कार्बोहाइड्रेट टूटने के बाद ग्लूकोज में बदल जाता है जो श्वसन क्रिया में ऑक्सीजन के साथ मिलकर हमें ऊर्जा प्रदान करते हैं जिससे हमारे शरीर की कोशिकाओं को ऊर्जा मिलती है अतः हम कह सकते हैं कि श्वसन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
10.विद्युत बल्ब में निष्क्रिय गैस क्यों भरी जाती है
उत्तर_निष्क्रिय गैस भरने से इसका टंगस्टन तंतु नहीं जलता है नाइट्रोजन आर्गन इत्यादि निष्क्रिय गैस हैं निष्क्रिय गैस में तंतु वाष्पीकरण नहीं हो पाता है इसलिए विद्युत बल्ब में निष्क्रिय गैस भरी जाती है
11.प्रकाश का प्रकीर्णन क्या है
उत्तर_जब प्रकाश किसी ऐसा माध्यम में गुजरता है जिसमें धूल तथा अन्य पदार्थ के अत्यंत कर्ण होते हैं तो इसके साथ प्रकाश सभी दिशाओं में बिखर जाता है इस घटना को प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं
12.हरित लवक क्या है
उत्तर_यह केवल पादप कोशिकाओं के हरे भाग में पाया जाता है हरित लवक सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में हाइड्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करके प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा अक्सीजन तथा गुलकोज का निर्माण करता है
13.क्षार का परिभाषा लिखिए
उत्तर_
1.क्षार स्वाद में कड़वे होते हैं
2.क्षार लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है
3.यह जलीय विलियन में OH- आयन देता है
4.यह प्रक्रिया बहुत ऊष्माक्षेपी होता है
5.यह अम्ल के साथ अभिक्रिया करके लवण तथा जल बनाता है
14.दैनिक जीवन में Ph का पांच उपयोग लिखिए
उतर1.कृषि कार्य में मुद्रा का ph ज्ञात करने में
2.दवाई उत्पादन में
3.जलीय जीवन के संरक्षण में
4.विलियन की अमलियात अथवा 5.क्षारीयता ज्ञात करने में
15.हरे पौधों को उत्पादक क्यों कहते हैं
उत्तर_पौधे CO2,H2O सूर्य प्रकाश तथा हरित लवक की सहायता से अपने तथा जीव जगत के दूसरे जीवो के लिए भोज्य पदार्थ का निर्माण करते हैं इसलिए उन्हें उत्पादक कहते हैं
16.एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 50CM है तो उसकी फोकस दूरी क्या होगी
उत्तर_
त्रिज्या=50cm
फोकस दूरी=?
F=R/2 =50/2 =25cm
17.वियोजन अभिक्रिया किसे कहते हैं
उत्तर_
वैसे रासायनिक अभिक्रिया जिसमे एक अभिकारक टूट कर दो या दो से अधिक उत्पाद में बदल जाता है उसे वियोजन अभिक्रिया कहते हैं
18.विद्युत धारा क्या है इसका मात्रक लिखिए
उत्तर_किसी चालक में प्रवाहित होने वाले आवेश के प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं विद्युत धारा का si मात्रक एंपियरA होता है और इसे एमिटर से मापा जाता है
19.पौधे अपना भोजन कैसे प्राप्त करता है
उत्तर_पौधे अपना भोजन अपनी जड़ों तथा पतियों द्वारा हवा पानी तथा मृदा से प्राप्त करता है
20.अनविकरणीय ऊर्जा स्रोत क्या है उदाहरण लिखें
उत्तर_वैसा ऊर्जा स्रोत जिसका भंडार सीमित है तथा पुनः उत्पादन संभव नहीं है उसे अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कहते हैं जैसे _ कोयला पेट्रोलियम
21.प्रतिवर्ती क्रिया में मस्तिष्क की क्या भूमिका है
उत्तर_प्रतिवर्ती क्रिया के मस्तिष्क के द्वारा प्रचलित नहीं होती है यह मेरुरज्जू के द्वारा नियंत्रित पेशियों की अनैच्छिक क्रियाए होती है जहां सोचने की प्रक्रिया होती हैं
22.निकट दृष्टि दोष क्या है
उत्तर_जब नजदीक का वस्तु साफ साफ दिखाई दे लेकिन दूर की वस्तु साफ-साफ दिखाई नहीं दे तो निकट दृष्टि दोष कहलाता है इस दोष को दूर करने के लिए अवतल लेंस चश्मे का व्यवहार किया जाता है
23.सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट एंटासिड का एक मुख्यसंगठक क्यों होता है
उत्तर_सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट एंटासिड का एक मुख्य संगठन है क्योंकि सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट क्षारीय पदार्थ है जो एंटासिड को उदासीन कर देता है