Class 11th November Monthly Exam Routine Download 2024

Class 11th November Monthly Exam Routine Download 2024

कक्षा 11वी नवम्बर द्वितीय सावधिक परीक्षा के लिए महत्पूर्ण जानकारी इसे जरूर पढ़ें 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित class 11 वी द्वितीय सावधिक परीक्षा (Second terminal Examinations) , नवंबर 2024 के संबंध में एक आवश्यक सूचना जारी किया है 

विषयः कक्षा 9वीं एवं 11वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा, नवम्बर, 2024 के संबंध में।

1.महाशय,उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि कक्षा 09यीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा, नवम्बर 2024 दिनांक 27.11.2024 से 29.11.2024 तक तथा कक्षा 11 वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा, नवम्बर 2024 दिनांक 23.11.2024 से 30.11.2024 तक की अवधि में आयोजित होना निर्धारित है, जिससे आप अवगत है।

 

2. इस परीक्षा के अंतर्गत कथा 09वीं एवं 11वीं के सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 18.11.2024 से 21.11.2024 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र आपके कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इसलिए यह आवश्यक है कि गोपनीय मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र प्राप्त कर उन्हें प्राप्ति रसीद निर्गत कर देंगे तथा प्रश्न-पत्र को अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रख्या लेंगे।

4. यह भी अनुरोध है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान / उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अपने स्तर से यह स्पष्ट निदेश देंगे कि किसी भी परिस्थिति में इसकी गोपनीयता भंग न होने पाये तथा इसकी सुरक्षित संधारण की सम्पूर्ण जबाबदेही उस शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी

 

Hello दोस्तों हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को बताने वाले हैं जिस प्रकार आपका हर महीने मासिक परीक्षा का आयोजन होता था तो इससे पहले आपका अगस्त महीने में प्रथम सावधिक परीक्षा हुआ था और फिर से आपका इस नवंबर महीने में द्वितीय सावधिक परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड करने जा रही है इसके लिए बिहार बोर्ड ने ऑफिशल अपडेट भी जारी कर दिया है किस प्रकार आप कक्षा 11वीं का ऑफिसियल रूटिंन डाउनलोड कर सकते हैं यह परीक्षा वैसे तमाम विद्यार्थियों के लिए किया जाएगा जो इंटर की वार्षिक परीक्षा 2026 में देने वाले हैं अर्थात अभी वर्तमान में 11वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं 

 

बिहार बोर्ड कक्षा 11वी नवंबर मासिक परीक्षा नहीं देने पर क्या होगा ?

कक्षा 11वी के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है की नवंबर मासिक परीक्षा अर्थात द्वितीय सावधिक परीक्षा बिहार बोर्ड के द्वारा लागू किया गया है और इसे हर हाल में कक्षा 11 वी विद्यार्थी को देना है यदि आप कक्षा 11वी द्वितीय सावधिक परीक्षा नहीं देते हैं तो आप 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 से वंचित रह जायेंगे अर्थता आपको फाइनल परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा और अगले क्लास में आप लोग नहीं जा पाएंगे इसलिए कक्षा 11 वी द्वितीय सावधिक परीक्षा को देना काफी जरूरी है और यह हर एक महीना आपका एग्जाम लिया जाएगा यह एक टेस्ट परीक्षा होता है

द्वितीय सावधिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा

इस परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 09वीं एवं 11 वीं के सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 18.11.2024 से 21.11.2024 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र आपके कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है।

Bihar Board 11th 2nd Terminal 2024

बिहार बोर्ड के द्वारा 11th एक्जाम 2024 के द्वितीय सावधिक परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। यह द्वितीय सावधिक परीक्षा (नवंबर) 23 नवंबर शुरू होकर 30 नवंबर तक दो पाली में आयोजित होगा यह परीक्षा सदाचार स्वच्छरहित मुक्त परीक्षा चलेगा।

बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली नवम्बर द्वितीय सावधिक परीक्षा का समय तिथि जारी कर दिया गया है Class 11th  द्वितीय सावधिक परीक्षा 23 नवंबर से शुरू हो रही है और 30 नवंबर तक यह परीक्षा चलेगी किसी परीक्षा में मुख्य विषय जैसे भौतिकी रसायन शास्त्र जीव विज्ञान गणित अंग्रेजी हिन्दी के प्रश्न पत्र शामिल होंगे परीक्षा की तारीख सभी विद्यालयों में एक ही जैसा होता है इसलिए छात्र अपने स्कूल में जाकर रूटिंग को जरूर पता कर लें

           मासिक परीक्षा का महत्व

यदि आप कक्षा 11वी  की नवम्बर द्वितीय सावधिक परीक्षा देने जा रहे हैं या देने वाले हैं तो आप सभी को परीक्षा में भाग लेना अति आवश्यक है मासिक परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की बोर्ड परीक्षा से पहले उसकी तैयारी को जांच किया जाए और तैयारी को बेहतर किया जाए ताकि वह फाइनल परीक्षा में किसी भी प्रकार में उनको दिक्कत ना हो और उनको जो भी कमजोरी है वह उसको सुधार सके इसलिए मासिक परीक्षा लिया जाता है मासिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाला छात्रों को बोर्ड परीक्षा मैं उत्तीर्ण होने के बाद अस्त में विश्वास बढ़ता है इसके साथी यदि कोई मासिक परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं तो वैसे छात्र एवं छात्राएं वार्षिक परीक्षा में नहीं बैठने का अनुमति दिया जाएगा इसलिए मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है

Subject. Exam Date
117-Physics  , 118-Chemistry 23-11-2024
121-mathematics, 119-Biology 25-11-2024
105-English , 106-Hindi 26-11-2024

Download Question Paper

Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top