Class 11th Political Science 2nd Term Exam Question paper 2024

Class 11th Political Science 2nd Term Exam Question paper 2024

कक्षा 11वीं नवम्बर द्वितीय सावधिक परीक्षा 2024 – political science विषय का प्रश्नपत्र उत्तर सहित – 11th monthly exam November 2024- All Subjects question paper with answer:-इस पोस्ट में

बिहार बोर्ड से आयोजित मासिक परीक्षा (नवम्बर) 2024 का प्रश्न पत्र दिया गया है। यदि आप भी बिहार बोर्ड से कक्षा 11वी बोर्ड परीक्षा 2025 में देंगे। तो आपके लिये स्कूल स्तर पर monthly exam November 2024 का आयोजन 23 November से 30 नवंबर तक हो रहा है। आपके मासिक परीक्षा (नवम्बर) के सभी विषय का अरिजनल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है । इस पोस्ट के माध्यम से बिहार बोर्ड 11th मासिक परीक्षा (नवंबर) 2024 के सभी विषय का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ डाउनलोड कर सकते है ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित

class 11 वी द्वितीय सावधिक परीक्षा (Second terminal Examinations) , नवंबर 2024 के संबंध में एक आवश्यक सूचना जारी किया है 

विषयः कक्षा 11वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा, नवम्बर, 2024 के संबंध में।

1.महाशय,उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि कक्षा 09यीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा, नवम्बर 2024 दिनांक 27.11.2024 से 29.11.2024 तक तथा कक्षा 11 वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा, नवम्बर 2024 दिनांक 23.11.2024 से 30.11.2024 तक की अवधि में आयोजित होना निर्धारित है, जिससे आप अवगत है।

Bihar Board Class 11 Monthly Exam November Political Science Subjects Question Paper With Answer

इस पोस्ट के माध्यम से मासिक परीक्षा (november) के political science विषय के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ- साथ Objective और Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है।

11th Monthly Exam November 2024-EXAM CENTER

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगा। अर्थात की जिस भी विद्यालय में आपका नामांकन है। उसी में जाकर आपको परीक्षा देना पड़ेगा ।

Admit Card 11th Monthly Exam November 2024

इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड के तरफ से कोई भी ऑफिशियल एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। क्योंकि यह आपके विद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाला एकमात्र आंतरिक जांच परीक्षा है।

प्रश्न कहां से आएगा ?

कक्षा 11th के मासिक परीक्षा (नवम्बर) 2024 का प्रश्न पत्र आपके विद्यालय में नवंबर माह तक पढ़ाए गए पाठ से प्रश्न आएगा

कॉपी का जांच कहां होगा ?

कक्षा 11th के मासिक परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन आपके विद्यालय के स्तर पर ही होगा।

बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित कक्षा 11th नवंबर परीक्षा का रूटीन बिहार बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया है 

 

मासिक परीक्षा समय सारणी और परीक्षा की तिथि बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली मासिक परीक्षा का समय तिथि जारी कर दिया गया है कक्षा 11 नवंबर मासिक परीक्षा 23 नवंबर से शुरू हो रही है और 30 नवंबर तक यह परीक्षा चलेगी किसी परीक्षा में मुख्य विषय जैसे हिंदी अंग्रेजी गणित भौतिकी और रसायन विज्ञान जीव विज्ञान के प्रश्न पत्र शामिल होंगे परीक्षा की तारीख सभी विद्यालयों में एक ही जैसा होता है इसलिए छात्र अपने स्कूल में जाकर रूटिंग को जरूर पता कर लें

 मासिक परीक्षा का महत्व 

यदि आप भी कक्षा 11 वी की नवम्बर द्वितीय सावधिक परीक्षा देने जा रहे हैं या देने वाले हैं तो आप सभी को इस परीक्षा में भाग लेना अति आवश्यक है मासिक परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की बोर्ड परीक्षा से पहले उसकी तैयारी को जांच किया जाए और तैयारी को बेहतर किया जाए ताकि वह फाइनल परीक्षा में किसी भी प्रकार में उनको दिक्कत ना हो और उनको जो भी कमजोरी है वह उसको सुधार सके इसलिए मासिक परीक्षा लिया जाता है मासिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाला छात्रों को बोर्ड परीक्षा मैं उत्तीर्ण होने के बाद अस्त में विश्वास बढ़ता है

Class 11th Political Science Original Paper Answer Key 

1.B 11.B 21.A
2.C 12.B 22.B
3.C 13.D 23.A
4.B 14.A 24.A
5.B 15.C 25.C
6.C 16.A 26.C
7.A 17.A 27.C
8.A 18.A 28.A
9.C 19.A 29.C
10.A 20.A 30.A

Download Subjective Question PDF 

लघु उत्तरीय प्रश्न

1. उत्तर- पारम्परिक दृष्टि से राजनीति विज्ञान का प्रारंभ और अंत राज्य से होता है, अर्थात यह राज्य और सरकार का अध्ययन हो है। राजनीति विज्ञान का आधुनिक दृष्टिकोण इस बात पर बल देता है कि यह शक्ति और सत्ता का अध्ययन है राजनीति विज्ञान अपने निरंतर विस्तृत होने वाले क्षेत्र की भी व्याख्या करता है

 

2. उत्तर- राजनीति विज्ञान का परम्परागत दृष्टिकोण ईसा पूर्व छठी

 

सदी से 20वीं सदी में लगभग द्वितीय महायुद्ध से पूर्व तक जिस राजनीतिक दृष्टिकोण (political approach) का प्रचलन रहा है, उसे अध्ययन सुविधा की दृष्टि से ‘परम्परागत राजनीतिक दृष्टिकोण’ कहा जाता है। इसे आदर्शवादी या शास्त्रीय दृष्टिकोण भी कहा जाता है।

3. उत्तर- उत्तर-व्यवहारवाद एक ऐसा आन्दोलन है जो व्यक्ति समूह और बौद्धिक प्रवृत्ति दोनों का प्रतिनिधित्व करता है। इसका लक्ष्य परम्परावादी या व्यवहारवादी किसी भी दृष्टिकोण का खंडन करना नहीं है। यह तो केवल समकालीन राजनीतिक अनुसंधान के प्रति असन्तोष की भावना व्यक्त करता है।

4. उत्तर- राज्य की उत्पत्ति का शक्ति का सिद्धांत, जिसे आमतौर

 

पर “शक्ति सिद्धांत” के नाम से जाना जाता है, यह सिद्धांत बताता है कि किसी राज्य या सरकार की शक्ति का मूल स्रोत उसकी भौतिक बल या शक्ति होती है। इस सिद्धांत के अनुसार, राज्य की स्थापना और उसकी शक्ति को बनाए रखने के लिए बल, आतंक, और बलात्कारी ताकत का उपयोग किया जा सकता है।

 

5. उत्तर- राज्य एक अवधारणा, विचार या नाम है जिसका उपयोग किसी निश्चित भूभाग पर रहने वाले व्यक्तियों के समुदाय को दर्शाने के लिए किया जाता है और जो संप्रभुता के प्रयोग के लिए संगठित होते हैं। राज्य को देखा नहीं जा सकता। सरकार राज्य के लोगों द्वारा बनाई जाती है।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

11. उत्तर- पद्धतिगत व्यवहारवाद वह विशेषता है जो मनोविज्ञान को मानसिक पहलू को छोड़कर मनुष्यों और जानवरों की गतिविधियों का पता लगाने के विज्ञान के रूप में पहचानती है। इसके अनुसार, विश्वास और इच्छाएँ व्यवहार को प्रभावित नहीं करती हैं और अस्तित्व के संज्ञानात्मक पहलुओं की व्याख्या करते समय उन पर विचार नहीं किया जाना चाहिए।

 

13. उत्तर- गार्नर के अनुसार, राज्य के चार आवश्यक तत्व हैं- (1) मनुष्यों का समुदाय, (2) एक प्रदेश, जिसमें वे स्थायी रूप से निवास करते हैं, (3) आन्तरिक सम्प्रभुता तथा बाहरी नियन्त्रण से स्वतन्त्रता, (4) जनता की इच्छा को कार्यरूप में परिणित करने हेतु एक राजनीतिक संगठन ।

 

15. उत्तर _स्वतन्त्रता का अर्थ है-नागरिक के सर्वांगीण विकास के लिए उपलब्ध सुविधाएँ। समानता उस परिस्थिति का नाम है, जिसके कारण सभी व्यक्तियों को अपने व्यक्तित्व के विकास हेतु समान अवसर प्राप्त हो सकें। स्वतंत्रता एवं समानता परस्पर विरोधी है- इस अभिमत के समर्थक मानते हैं कि इनमें कोई साम्यता नहीं है।

 

स्वतंत्रता का मतलब है बिना किसी रोक-टोक के अपनी इच्छा से कार्य करना, बोलना, या सोचना. वहीं, समानता का मतलब है कि सभी लोगों को उनकी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के बावजूद समान अधिकार, अवसर, और सीमाएं दी जाएं. स्वतंत्रता और समानता, मानव व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए दो अहम पहलू हैं और ये एक-दूसरे के पूरक हैं. 

 

Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top