Class 8th All Subject Question Paper Half Yearly Exam 2025

Class 8th All Subject Question Paper Half Yearly Exam 2025

Bihar Board 8th Half Yearly Exam Question Paper 2025 Download

बिहार बोर्ड कक्षा 8वीं अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 | रूटिन प्रश्नपत्र और सिलेबस देखें:-10 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होगी 

 

Bihar Board 8th Half Yearly Exam 2025-26

जितने भी छात्र-छात्राएं 8th की परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने जा रहे हैं। उसे पहले उनको सितंबर महीने में अर्धवार्षिक परीक्षा देना होगा। 

 

कितने सिलेबस से प्रश्न रहेंगे Half Yearly Exam 2025 Syllabus

 

कक्षा 8th के अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 का प्रश्न पत्र आपके विद्यालय में अगस्त माह तक पढ़ाए गए पाठ से प्रश्न आएगा

इस परीक्षा में फेल करने पर क्या होगा ?

क्योंकि यह विद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा है। इसलिए इस परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है 

 अर्धवार्षिक परीक्षा Exam 2025-EXAM CENTER

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगा। अर्थात की जिस भी विद्यालय में आपका नामांकन है। उसी में जाकर आपको परीक्षा देना पड़ेगा 

 

क्या अर्धवार्षिक परीक्षा के कॉपी Check होता हैं?

 

जी हां, जब आपकी परीक्षा सम्पन्न हो जाती हैं, तब आपके कॉपी को आपके विद्यालय/कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा चेक की जाती हैं। तथा इसका फाइनल रिजल्ट बोर्ड ऑफिस को भेजा भी जाता हैं।

 

अर्धवार्षिक परीक्षा का महत्व

 

यदि आप भी कक्षा 8वी की अर्धवार्षिक परीक्षा देने जा रहे हैं या देने वाले हैं तो आप सभी को इस परीक्षा में भाग लेना अति आवश्यक है अर्धवार्षिक परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की आगे की कक्षा में प्रवेश करने से पहले उसकी तैयारी को जांच किया जाए और तैयारी को बेहतर किया जाए ताकि वह आगे परीक्षा में किसी भी प्रकार में उनको दिक्कत ना हो और उनको जो भी कमजोरी है वह उसको सुधार सके इसलिए अर्धवार्षिक परीक्षा लिया जाता है 

 

Class 8 सामाजिक विज्ञान 

 

 

 

1.अंग्रेजी शासन में कलेक्टर का क्या काम होता था

अंग्रेजी शासन में कलेक्टर का मुख्य काम ब्रिटिश सरकार के लिए लगान (राजस्व) इकट्ठा करना, भूमि से संबंधित विवादों को सुलझाना, किसानों को ऋण देना, और अकाल जैसी आपदाओं से राहत प्रदान करना होता था

 

2. महाभियोग किसे कहा जाता है

महाभियोग एक औपचारिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा विधायिका (जैसे संसद या कांग्रेस) किसी सरकारी अधिकारी, जैसे राष्ट्रपति या न्यायाधीश को उसके पद से हटाने के लिए आरोप लगाती है

 

3.संसाधन संरक्षण क्या है

संसाधन संरक्षण से तात्पर्य प्राकृतिक संसाधनों के सीमित उपयोग, प्रबंधन और सुरक्षा से है, ताकि भविष्य की पीढ़ियों के लिए उनकी उपलब्धता बनी रहे।

 

 

4. कृषि कार्य क्या हैं ?

कृषि कार्य, जिसमें फ़सलों, सब्जियों, फलों, और फूलों को उगाना और पशुधन का पालन-पोषण करना 

 

5. सरकार के तीनो अंगो के नाम लिखिए

सरकार के तीन मुख्य अंग हैं: विधायिका, कार्यपालिका, और न्यायपालिका। विधायिका कानून बनाती है, कार्यपालिका उन कानूनों को लागू करती है, और न्यायपालिका कानूनों की व्याख्या करती है और न्याय देती है। 

 

(क) नए कानून कैसे बनते हैं ?

संसद का मूल कार्य कानून बनाना है । सभी विधायी प्रस्तावों को संसद के समक्ष विधेयक के रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। 

 

 

6. स्थायी बंदोबस्त क्या था ?

स्थायी बंदोबस्त ब्रिटिश भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और ज़मींदारों के बीच एक भू-राजस्व समझौता था, जिसे 1793 में लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा बंगाल में लागू किया गया था. इस व्यवस्था में भू-राजस्व की राशि स्थायी रूप से तय कर दी जाती थी और ज़मींदारों को भूमि का स्थायी मालिक माना जाता था, जिन्हें किसानों से लगान वसूलकर सरकार को सौंपना होता था. इसे इस्तमरारी बंदोबस्त के नाम से भी जाना जाता था.

Class 7th Half Yearly Exam All Subject Question Paper Download 2025

Social Science  Download 
Science  Download 
Math Download 
Hindi  Download 
Sanskrit  Download 
English  Download 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top